Edited By Vatika,Updated: 12 May, 2025 09:43 AM

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से बदलावों की जांच करें।
चंडीगढ़: पंजाब विश्वविद्यालय प्रशासन ने 10 मई के नोटिस में संशोधन करते हुए सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। अब ये परीक्षाएं 13 और 14 मई के बजाय 15 मई से शुरू होंगी। इसके साथ ही पी.यू.-सी.ई.टी. (यू.जी.) प्रवेश परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 मई को ही आयोजित होगी।
पंजाब विश्वविद्यालय के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी कि पहले यह परीक्षा 11 मई को होनी थी, लेकिन पंजाब विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए शुक्रवार को परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया था।
हर साल चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के 18,000 से अधिक छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं। बाकी परीक्षा की समय-सारणी 14 मई शाम तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से बदलावों की जांच करें।