कड़ाके की ठंड के बीच यात्रियों की बड़ी परेशानी, घंटों लेट चल रही प्रमुख Trains

Edited By Kalash,Updated: 12 Jan, 2025 11:36 AM

trains are running late winter

धुंध आदि कारणों के चलते ट्रेनों लेट चल रही है, जिसके चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

जालंधर : धुंध आदि कारणों के चलते ट्रेनों लेट चल रही है, जिसके चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अति महत्वपूर्ण ट्रेनें कुछ समय की देरी के साथ चल रही हैं जबकि लंबे रूट की ट्रेनें घंटों की देरी के साथ स्टेशन पहुंच रही हैं। सर्दी और घने कोहरे के बीच ट्रेनों का इंतजार करना यात्रियों के लिए कष्टदायक साबित हो रहा है। घंटों इंतजार करने वाले यात्रियों को बच्चों के साथ खासी दिक्कतें पेश आ रही है, लेकिन ट्रेनों की देरी थमने का नाम नहीं ले रही। धुंध जब तक खत्म नहीं होगी तब तक ट्रेनों की देरी का सिलसिला जारी रहने की संभावना बनी हुई है।

इसी क्रम में आज 12716 सचखंड एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय सुबह 6.35 से लगभग 15 घटे की देरी के साथ साढ़े 9 बजे के बाद सिटी स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रैस 12379 अपने तय समय दोपहर ढाई बजे से 7 घंटे लेट रही और 10 बजे के बाद सिटी स्टेशन पर पहुंची। 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रैस रात साढ़े 8 से 2 घंटे लेट रहते हुए 11 बजे के बाद स्टेशन पर पहुंची। वहीं, गोल्डन टैंपल मेल 12903 तय समय 10.10 से करीब 1 घंटा लेट जबकि 11057 अमृतसर एक्सप्रैस 9 घंटे लेट स्पॉट हुई। स्वर्ण शताब्दी 12029 दिल्ली से आते समय आधे घंटी की देरी के साथ 12.39 पर स्टेशन पहुंची जबकि 12030 अमृतसर से दिल्ली जाते समय ऑन टाइम स्पॉट हुई।

PunjabKesari

वहीं, वंदे भारत एक्सप्रैस 22487-22488 दोनों रूटों पर ऑन टाइम रही। शान-ए-पंजाब 12497-12498 अमृतसर से दिल्ली जाते समय 15 मिनट लेट रही जबकि 1 रूट पर ऑन टाइम रही। वहीं, रात 10 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक 12013 अमृतसर शताब्दी एक्सप्रैस साढ़े 9 से 2 घंटे देरी के साथ स्पॉट हुई, वहीं हीराकुंड सुपरफास्ट एक्सप्रैस 20807 रात 9.40 से 3 घंटे लेट स्पॉट हुई। इसी तरह से 20434 जम्मू मेल साढ़े 9 से करीब 1 घंटा, 15211 दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रैस करीब 1 घंटा देरी के साथ स्पॉट हुई, 12751 जम्मूतवी साढ़े 5 घंटे लेट रिपोर्ट हुई।

ट्रेनों की देरी से लंबे रूट की बसों में नहीं मिली सीटें

बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भी दिक्कतें पेश आते हुए देखने को मिली। ट्रेनों की देरी के चलते बसों में रश पड़ा हुआ था, जिसके चलते पिछले स्टेशनों से आने वाली बसें भरी हुई नजर आ रही है। इसी कारण विभिन्न बसों में बैठने के लिए सीटें उपलब्ध नहीं हो पाईं। मजबूरी वश कई यात्री खड़े होकर सफर को निकल पड़े। कुछेक ट्रांसपोर्ट कम्पनियों को छोड़ कर अधिकतर प्राइवेट बसों के पास पंजाब के बाहर का परमिट नहीं है, जिसके चलते यात्रियों को सरकारी बसों का इंतजार करना पड़ा। इस वजह से हरियाणा, हिमाचल से आने वाली अंबाला, दिल्ली रूट की बसों में रश अधिक देखने को मिल रहा है। वहीं, लेट नाइट यात्रियों को अपने रूट की बसें लेने में लम्बा इंतजार भी करना पड़ा रहा है।

PunjabKesari

बसों में ऑनलाइन बुक करवाने का होता है फायदा

बस अड्डे से ऑन द स्पोर्ट सीटें बुकिंग करने की सुविधा तो उपलब्ध रहती है, लेकिन यदि आनलाइन सीटें भर जाती है तो मौके पर सीट मिलने मुश्किल हो सकता है, इसलिए यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करवाने को कहा जाता है। इससे यात्रियों की टिकटें कन्फर्म हो जाती है और दिक्कत पेश नहीं आती। आजकल धुंध व रश के चलते यात्रियों को विभाग की साइट से ऑनलाइन टिकट बुक करवा लेनी चाहिए ताकि उन्हें दिक्कतें पेश न आए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!