बिजली घरों में भरा पानी, लाखों उपभोक्ताओं की बत्ती घंटों गुल

Edited By Kalash,Updated: 02 Sep, 2025 11:00 AM

water filled in power houses

इसके चलते घरेलू, इंडस्ट्री सहित कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानियां पेश आई।

जालंधर (पुनीत): पावरकॉम व ट्रांसको के अन्तर्गत आते 12 बिजली घरों (सब-स्टेशनों) में पानी भरने के चलते लाखों उपभोक्ताओं की बत्ती घंटों तक गुल रही। इसके चलते घरेलू, इंडस्ट्री सहित कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानियां पेश आई। वहीं, बिजली के फाल्ट की 4400 से अधिक शिकायतों के बीच शहर के कई इलाकों में 12 से 15 घंटे तक ब्लैकआऊट रहा।

शहर में हालात इतने खराब हो गई कि कई इलाकों में ट्रांसफार्मरों तक पानी पहुंच गया, जिसके चलते सप्लाई को बंद करना पड़ा। वहीं, गली-मोहल्लों में लगे मीटर बक्सों के पानी में डूब जाने के कारण सैंकड़ों इलाकों में बिजली सप्लाई परेशानी का सबब बनती हुई देखी गई।

सब-स्टेशनों में पानी भरने के क्रम में शहर का अहम 132 के.वी. चिल्ड्रन पार्क सब-स्टेशन 7 घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। ट्रांसको (टी.सी.एल.) के अन्तर्गत आते उक्त सब-स्टेशन से अधिकतर सप्लाई जालंधर सैंट्रल हलके अहम स्थानों को जाती है, इसके चलते भारी परेशानियां पेश आई।

वहीं, पावरकॉम के अन्तर्गत आते 66 के.वी. चारा मंडी, बडिंगा, मकसूदां, रेडियल, टांडा रोड, आदमपुर, काला सिंघयां, पाशटां, होशियारपुर रोड, जी.टी. रोड फगवाड़ा, दौलतपुर बिजली घरों में पानी भर गया जिसके चलते घंटों तक बिजली सप्लाई प्रभावित हुई।
सुबह 4 बजे के करीब कई बिजली घरों की सप्लाई को बंद करना पड़ा, जिसमें से कई बिजली घरों को 2 घंटे के बाद चालू कर दिया गया था। सब-स्टेशनों में आलम यह रहा कि अंडरग्राऊंड केवल वाले स्थान पर पानी भरा हुआ था और फर्श पर पानी चल रहा था।

केबल के ट्रैंच (खड्डे में पानी) आना कर्मचारियों के लिए करंट का कारण बन सकता था, जिसके चलते एहतियात के तौर पर बिजली घरों को बंद करना पड़ा। 66 के.वी. रेडियल 4 से साढ़े 6 बजे तक बंद रखा गया जिसके टी-1, टी-2 की सप्लाई प्रभावित हुई। बड़िंगा 4-6 बजे तक बंद रहा। सबसे अधिक समय तक दौलतपुर सब-स्टेशन बंद रहा। रात अढ़ाई बजे आधा एरिया जबकि बाकी का एरिया दोपहर 2 बजे चालू हुआ।

स्टॉफ शार्टेज बनी परेशानी का सबब

4 हजार से अधिक बिजली शिकायतों के बीच स्टॉफ की शार्टेज परेशानी का सबब बनी। बिजली घरों की सप्लाई को जैसे-तैसे करके चालू कर दिया गया। लेकिन डिस्ट्रीब्यूशन के अन्तर्गत स्टॉफ की कमी के चलते उपभोक्ता फाल्ट ठीक होने का इंतजार करते रहे।

कई फैक्टरियों में करवानी पड़ी छुट्टी

वहीं, बिजली बंद होने के चलते कई इलाकों में फैक्टरियों का कामकाज आज ठप्प रहा। विभिन्न इलाकों में फैक्टरियों में छुट्टी करते हुए लेबर को वापस भेज दिया गया। उद्योगपतियों ने बताया कि सुबह 9 बजे शिकायतें करनी शुरू की थीं, लेकिन हल होना संभव नहीं लग रहा था जिसके चलते फैक्टरी में छुट्टी करनी पड़ी। इसी तरह से कई बाजारों में बिजली बंद रहने के चलते कामकाज ठप्प रहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!