Edited By Sunita sarangal,Updated: 13 Aug, 2025 03:18 PM

ट्रेन की रफ्तार तेज थी और तीनों को टक्कर मारते हुए निकल गई।
श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): शहर के बल्लमगढ़ रोड रेलवे फाटक के पास सोमवार की देर रात 9 बजे दर्दनाक हादसा हो गया।
काम से लौटते समय पटरी के किनारे घर जा रहे 3 लोगों को फाजिल्का से कोटकपूरा जा रही ट्रेन ने कुचल दिया। हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल मुक्तसर में भर्ती करवाया गया है ।
जानकारी के अनुसार गुरप्रीत गोरी (28) पुत्र सेवक सिंह, सोनू (32) पुत्र चंद्र शेखर वासी फैक्ट्री रोड तथा बलजिंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह तीनों सोमवार की रात करीब 9 बजे काम से लौटते समय बल्लमगढ़ रोड के पास पटरी के किनारे-किनारे घरों को जा रहे थे।
पैसेंजर ट्रेन फाजिल्का से चलकर कोटकपूरा को जाने के लिए आ रही थी। जब ट्रेन मुक्तसर के बल्लमगढ़ रोड रेलवे फाटक पर पहुंची तो ट्रेन ने हारन दिया परंतु तीनों ट्रक चालक अपने ध्यान में जा रहे थे जिनको ट्रेन के आने का पता नहीं चला।
ट्रेन की रफ्तार तेज थी और तीनों को टक्कर मारते हुए निकल गई। ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त तरीके से लगी कि गुरप्रीत और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बलजिंदर घायल हो गया। उधर, रेलवे पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। बता दें कि दोनों मृतक व घायल व्यक्ति पेशे से ट्रक चालक हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here