Edited By Sunita sarangal,Updated: 30 Aug, 2025 04:43 PM

ट्रैफिक पुलिस की ओर से जहां शहर वासियों को समय-समय पर ट्रैफिक के नियमों के पालन संबंधी हिदायतें दी जाती हैं।
मोगा(संदीप शर्मा): ट्रैफिक पुलिस की ओर से जहां शहर वासियों को समय-समय पर ट्रैफिक के नियमों के पालन संबंधी हिदायतें दी जाती हैं। वहीं नौजवान युवकों को भी बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चलाने के लिए सख्ती से मना किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चलाने का सिस्टम लगवाने और पटाखे चलाकर आम राहगीरों को डराने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह की अगवाई में ट्रैफिक टीम ने इस संबंधी एक विशेष अभियान शुरू किया है।
इस मौके पर उनके साथ ट्रैफिक पुलिस टीम के अलावा एजुकेशन सेल के इंचार्ज सहायक थानेदार केवल सिंह भेखा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस बारे में सख्ती करते हुए मेन बाजार मोगा में ऐसे ही बुलेट मोटरसाइकिल चालकों को रोककर जहां इस संबंधी जांच करने के उपरांत उनके चालान भी काटे गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह ने ऐसे नौजवानों के अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने नौजवान बच्चों को समझाएं, ताकि वह ऐसी गलती ना करें। उन्होंने कहा कि इस तरह सड़क पर चलते हुए बुलेट के पटाखे चलाने से आम लोगों में दहशत का माहौल बनता है और कोई भी वाहन चालक एकदम से डर कर हादसे का शिकार भी हो सकता है। वहीं उन्होंने शहर वासियों को चेतावनी दी कि वह ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न करें जिससे उनका और पुलिस का कीमती समय खराब होता है।
पटाखे चलाने से फट सकता है मोटरसाइकिल का इंजन
इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुखमंदर सिंह ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चलाने वाले अपने थोड़े से मनोरंजन के लिए जहां आम लोगों में दहशत का माहौल बनाते हैं, वहीं वे इस बात से अनजान है कि इससे उनकी जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि इस तरह से पटाखा करने से बाइक का इंजन भी फट सकता है, जो ऐसा करने वालों की कीमती जान पर भी हावी हो सकता है। इसे देखते हुए उनकी ओर से इस मामले में सख्ती की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भी इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस का साथ दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here