ट्रैक्टर-ट्राली और जीप की जबरदस्त टक्कर, एक की मौ/त

Edited By Kalash,Updated: 08 Mar, 2025 03:19 PM

tractor trolley and jeep collision

हाजीपुर-तलवाड़ा सड़क पर पड़ते गांव खट्टिगढ़ के पास आज सुबह ट्राले और महिंद्रा पिकअप जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

हाजीपुर (जोशी): हाजीपुर-तलवाड़ा सड़क पर पड़ते गांव खट्टिगढ़ के पास आज सुबह ट्राले और महिंद्रा पिकअप जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6 बजे पराली लेकर हाजीपुर से तलवाड़ा की ओर ट्रैक्टर-ट्राली जा रही थी। इस दौरान जब ट्राली गांव खट्टिगढ़ के पास पहुंची तो तलवाड़ा की ओर से आ रही एक महिन्द्रा पिकअप जीप नंबर पीबी02-डीएन7514 जो खडूर साहिब से बाबा बड़भाग सिंह हिमाचल में संगतों को छोड़ कर वापिस आ रही थी से पराली वाले ओवरलोड ट्राले से जबरदस्त टक्कर हो गई।       

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और जीप चालक तथा साइड सीट पर बैठे व्यक्ति को लोगों ने बड़ी मुश्किल से जीप से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से मुकेरियां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां जीप के चालक रणधीर सिंह पुत्र मिल्खा सिंह निवासी गांव भोएवाल जिला अमृतसर की मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल रिंकू पुत्र सतनाम निवासी मेहता रोड अमृतसर को रेफर कर दिया गया। हाजीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!