पंजाब में चाइना डोर का इस्तेमाल करने वाले सावधान, सख्त Action की तैयारी

Edited By Vatika,Updated: 14 Dec, 2024 11:44 AM

those who use china door in punjab should be careful

बड़े-बड़े गैंगस्टरों, चोरों, नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों व शातिर लुटेरों

अमृतस (नीरज): बड़े-बड़े गैंगस्टरों, चोरों, नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों व शातिर लुटेरों को पकड़ने वाले पुलिस पता नहीं क्यों चाइना डोर का प्रयोग करने वालों व चाइना डोर की बिक्री करने वालों को क्यों नहीं पकड़ पा रही है। यह एक बड़ा सवाल हर किसी के मन में चल रहा है, जबकि आए दिन इस खूनी डोर की चपेट में आकर किसी न किसी दोपहिया वाहन चालक का गला कट रहा है या बुरी तरह से जख्मी हो रहा है। हालांकि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व जिला मैजिस्ट्रेट साक्षी साहनी की तरफ से चाइना डोर की बिक्री व प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए आदेश भी दिए जा चुके हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इन आदेशों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। दिसम्बर का महीना व लोहड़ी का त्यौहार नजदीक आते ही क्या बच्चे व क्या जवान सभी पतंगे उड़ाने लगते हैं और घरों की छत्तों पर जाकर देखा जाए तो पता चलता है कि ज्यादातर लोगों के हाथ में चाइना डोर का गट्टू पकड़ा नजर आता है, जबकि जिले की समाजसेवी संस्थाओं की तरफ पुलिस व प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है कि चाइना डोर की बिक्री व इसका प्रयोग बंद करवाया जाए और जो लोग चाइना डोर का प्रयोग करते हैं या फिर अवैध रूप से चाइना डोर की बिक्री करते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

बोरिया बाजार, चिट्टा कटड़ा व करम सिंह चौक बना गढ़
नमक मंडी के बाद सूत्रों से पता चला है कि बोरिया वाला बाजार, चिट्टा कटड़ा व कटड़ा कर्म सिंह चौक में कुछ असामाजिक लोग चाइना डोर की अवैध रुप से बिक्री कर रहे हैं और इन लोगों ने रिहाइशी ठिकानों पर चाइना डोर की खेप छिपा रखी है। हालांकि इससे पहले इसी इलाके में चाइना डोर की बिक्री करने वाले व्यक्ति की मौत के बाद माना जा रहा था कि चाइना डोर की बिक्री बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।


चाइना डोर बेचने वाले अपराधियों के केस नहीं लड़ेगी बार एसो.
जब से चाइना डोर की बिक्री व इसका प्रयोग शुरु हुआ है तब से अमृतसर जिले की बार एसोसिएशन भी इस खतरनाक डोर का विरोध करती है। बार एसोसिएशन अमृतसर के अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने कहा कि जो लोग चाइना डोर की बिक्री करके व इसका प्रयोग करके बेकसूर लोगों के गले काट रही है। बार एसोसिएशन उनका विरोध करती है, जब पुलिस की तरफ से ऐसे अपराधियों को अदालत में पेश किया जाएगा तो एसोसिएशन ऐसे लोगों का केस नहीं लड़ेगी। सैनी ने कहा कि एसोसिएशन पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व डी.सी. साक्षी साहनी से भी अपील करती है कि चाइना डोर की बिक्री व इसका प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे, क्योंकि चाइना डोर का प्रयोग करने वाले व चाइना डोर की बिक्री करने वाले मासूम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे लोगों को सख्ती के साथ ही समझाया जा सकता है।

चाइना डोर विक्रेताओं को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारी किए जाएं सम्मानित
समाजसेवी संस्था वॉयस ऑफ अमृतसर के प्रधान विजय अग्रवाल, गौतम बावा व जसबीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर इमानदारी के साथ काम करने वाले व बड़े बड़े उलझे हुए आपराधिक मामलों को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं। वैसे ही चाइना डोर बेचने वाले लोगों को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाए, क्योंकि चाइना डोर का प्रयोग करने वाले व चाइना डोर की बिक्री करने वाले लगातार कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, यहां तक की पशु व पक्षी भी चाइना डोर के कारण मर रहे हैं।

परंपरागत पिन्ने वाली डोर व बरेली डोर का कारोबार हुआ चौपट
लगभग 17 वर्ष पहले चाइना डोर की आमद शुरु हुई और इस डोर का आमद से परंपरागत पिन्ने वाली डोर व बरेली वाली परंपरागत धागे वाली डोर का कारोबार बुरी तरह से चौपट हो गया, जबकि परंपरागत डोर की बिक्री से सरकार को करोड़ों रुपयों का टैक्स मिलता था। चाइना डोर सिंथैटिक होने के कारण धागे वाली डोर को आसानी से काट देती है, इसलिए ज्यादातर लोग सिंथैटिक डोर का ही प्रयोग कर रहे हैं और परंपरागत धागे वाली डोर का कारोबार बुरी तरह से चौपट हो चुका है।

दोपहिया वाहनों पर स्टिक्स लगाकर हो सकता है बचाव
जिले की सभी समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से चाइना डोर का विरोध किया जा रहा है और लगातार मांग की जा रही है कि चाइना डोर की बिक्री व इसका प्रयोग पर सख्ती के साथ रोक लगाई जाए, लेकिन ना तो चाइना डोर की बिक्री बंद हुई है और न ही चाइना डोर का प्रयोग बंद हुआ है। इस संदर्भ में समाजसेवी सेवी संस्था नयन गलोबल फांउडेशन की तरफ से दोपहिया वाहनों पर फ्री में स्टिक्स लगाने का काम शुरु किया जाता रहा है, जिससे वाहन चालक चाइना डोर की चपेट में नहीं आता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!