इन तारीखों को सरकारी बसों में सफर करने वाले सावधान! जरूर पढ़ें यह खबर

Edited By Urmila,Updated: 23 Dec, 2024 03:22 PM

those traveling in punjab government buses be careful in punjab

अगर आप भी 6, 7, व 8 जनवरी को सरकारी बसों में सफर कर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है।

जालंधर : अगर आप भी 6, 7, व 8 जनवरी को सरकारी बसों में सफर कर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है। इन उक्त तारीखों को सरकारी बसों में सफर करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, लंबित मांगों को लेकर संघर्ष कर रही पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारियों यूनियन द्वारा पंजाब भर में मंत्रियों को मांग पत्र सौंपे गए और ठेका कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। इसी क्रम में जालंधर डिपो 1 व 2 के कर्मचारियों ने भी कैबिनेट मंत्री मोहिन्द्र भगत सहित दोआबा के विभिन्न विधायकों से उनके निवास पर मुलाकात की।

कैबिनेट मंत्री के निवास पर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई प्रधान बिक्रमजीत सिंह, सतपाल सिंह सत्ता, जसबीर सिंह, अनुप सिंह, सुखविन्द्र सिंह, सतनाम सिंह व सीनियर नेता चानण सिंह चन्ना द्वारा की गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने मोहिन्द्र भगत को मांग पत्र सौंपा और मांगों के बारे में बताया। मंत्री व विधायकों को मांगपत्र सौंपने के उपरांत यूनियन सदस्य बिक्रमजीत सिंह, सतपाल सिंह सत्ता व चानण सिंह चन्ना ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने में हो रही देरी को लेकर यूनियन संघर्ष का बिगुल बजाने को विवश हो चुकी है।

government bus

चानण सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर चल रही लेट-लतीफी व विभागीय नीतियां उन्हें परेशानी में डाल रही है। मंत्रियों द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, अधिकारियों ने कई बार उनकी मांगों को पूरा करना का अश्वासन दिलाया लेकिन सब बातों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि यदि तुरंत कोई हल न निकला तो वह बड़े स्तर पर संघर्ष करने पर मजबूर हो जाएंगे। इसी क्रम में 6, 7 व 8 जनवरी को राज्यभर में सरकारी बसों का चक्का जाम किया जाएगा और मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरना देते हुए रोष जताया जाएगा। 3 दिवसीय चक्का जाम में कर्मचारियों द्वारा कामकाज का बॉयकाट किया जाएगा और जिला स्तर पर बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। इसी के तहत बस अड्डे बंद करने की योजना भी बनाई जाएगी और प्राइवेट बसों को बस अड्डे में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि तीन दिवसीय प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ मंत्रियों के घरों को समक्ष पुतला फूंक प्रदर्शन किए जाएंगे। सतपाल सिंह ने कहा कि पिछले समय के दौरान कई बार नेताओं को पत्र भेजा गया था, लेकिन उसका कोई रिस्पांस नहीं आया। इस मौके बड़ी संख्या में डिपो 1-2 से संबंधित यूनियन नेता उपस्थित रहे।

विभाग अपना रहा कई तरह के हथकंड़े : यूनियन

यूनियन के सीनियर नेताओं ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने में हो रही देरी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रति तुरंत प्रभाव से एक्शन नहीं लिया गया तो विभाग को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने संबंधी दिए गए आश्वासन खोखले साबित हो रहे है। विभाग द्वारा कच्चे कर्मचारियों को परेशान करने के लिए कई तरह के हथकंड़े अपनाए जा रहे है जिससे यूनियन में रोष बढ़ता जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!