Edited By VANSH Sharma,Updated: 29 Aug, 2025 10:12 PM

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन को डीसी ऑफिस एक्शन हेल्पलाइन के ज़रिए अब तक 440 शिकायतें मिली हैं।
जालंधर: ज़िला प्रशासन ने अपने खाली प्लॉटों से कूड़ा न हटाने वाले 12 प्लॉट मालिकों पर कार्रवाई करते हुए उन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन को डीसी ऑफिस एक्शन हेल्पलाइन के ज़रिए अब तक 440 शिकायतें मिली हैं। इसके बाद सभी 440 प्लॉट मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि आदेशों की पालना न करने पर 12 मामलों में रेड एंट्री पहले ही दर्ज की जा चुकी है।
डॉ. अग्रवाल ने निवासियों से अपील की कि वे व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर 9646-222-555 पर खाली प्लॉटों में जमा कूड़े की जानकारी, प्लॉट का सही पता और संक्षिप्त विवरण भेजकर इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नंबर केवल व्हाट्सऐप संदेशों के लिए है, फ़ोन कॉल के लिए नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि ज़िले के 111 खाली प्लॉटों से कूड़ा हटाया जा चुका है। डॉ. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की यह प्रतिबद्धता दोहराई कि पंजाब को देश का सबसे स्वच्छ राज्य बनाया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि हेल्पलाइन पर 37 शिकायतें मिलने के बाद 64 बेसहारा पशुओं को शेल्टर होम तक पहुंचाया गया है। उन्होंने पी.एस.पी.सी.एल. को आदेश दिया कि ग़ैर-क़ानूनी तार बिछाने वाली टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाए और बेकार पड़े तारों को तुरंत हटाया जाए। साथ ही, डॉ. अग्रवाल ने पंजाब सड़क सफ़ाई मिशन के तहत सौंपी गई ड्यूटी पूरी न करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here