Edited By Tania pathak,Updated: 09 Jan, 2021 11:47 AM

एक तरफ जहां किसान संगठनों की तरफ से भाजपा नेताओं के घरों में गोबर तक फेंका जा रहा है, वही भाजपा नेता डा. कमलजीत ने दावा किया है कि...
लुधियाना (सलूजा): एक तरफ जहां किसान संगठनों की तरफ से भाजपा नेताओं का घेराव करके उनके घरों में गोबर तक फेंका जा रहा है, वही भाजपा नेता डा. कमलजीत ने यह दावा किया है कि वह दिल्ली बार्डर पर किसानों के साथ रोष धरने पर बैठे थे। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने किसानों से सबंधित कानूनों के बारे में विस्तार से बात की और किसानों से फीडबैक लिए। उनका न किसी किसान और न ही किसी संगठन ने विरोध किया।
डा. कमलजीत ने बताया कि वह लगातार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के संपर्क में हैं और उनको पूरी उम्मीद है कि किसानों से संबंधी पैदा हुए मुद्दे जल्द ही निपट जाएंगे क्योंकि सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने किसानों की मदद के लिए जैकटें भी बांटी हैं।