Edited By Urmila,Updated: 17 Feb, 2025 02:08 PM
![thieves targeted farmers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_06_547968645theftfarmer-ll.jpg)
दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते थाना बहरामपुर के क्षेत्र में किसानों के ट्यूबवैलों से मोटरें, किसानों के इंजन के चेकवाल व अन्य सामान चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते थाना बहरामपुर के क्षेत्र में किसानों के ट्यूबवैलों से मोटरें, किसानों के इंजन के चेकवाल व अन्य सामान चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है जिसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात चोरों ने गांव मुन्नावाली के विभिन्न किसानों के खेतों से एक मोटर समेत सात चेकवाल चोरी कर लिए।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए किसानों ने बताया कि हालांकि चोर इन चेकवॉल को 1000-1500 रुपये में बेच देते हैं, लेकिन किसान को करीब 7000 से 8000 रुपये का नुकसान होता है जिससे किसान को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन इन चोरों को पकड़ने में पूरी तरह से असफल नजर आ रहा है। जिसके कारण हर दो माह में उनकी मोटरें व चकवाल चोरी हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इन चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि किसानों को हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here