Edited By Mohit,Updated: 13 Sep, 2020 12:02 PM

शनिवार को राज्य सरकार के पर्सोनल विभाग की तरफ से सभी विभागों और बोर्ड/निगमों को एक पत्र जारी किया गया कि क्योंकि तबादलों के लिए........
चण्डीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के कहर के मद्देनज़जर अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर 6 महीनों के लिए रोक लगाने का फैसला लिया है। इसलिए अब 31 मार्च, 2021 तक तबादलों पर मुकम्मल पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। इसके साथ ही विभाग में किसी भी तरह की अपॉइंटमेंट भी नहीं होगी।
शनिवार को राज्य सरकार के पर्सोनल विभाग की तरफ से सभी विभागों और बोर्ड/निगमों को एक पत्र जारी किया गया कि क्योंकि तबादलों के लिए 31 अगस्त आखिरी तारीख दी गई थी, इसलिए अब किसी भी विभाग द्वारा तबादला करने पर रोक लगा दी गई है।
यदि किसी विभाग में प्रशासनिक आधार पर तबादला और अपॉइंटमेंट करना बहुत जरूरी हो तो उसके लिए संबंधित विभाग की तरफ से पर्सोनल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री से उक्त काम के लिए मंजूरी लेनी होगी।
पत्र के मुताबिक पहले तबादलों और अपॉइंटमेंट के लिए 31 अगस्त तक का समय रखा गया था लेकिन पर्सोनल विभाग ने नोटिस जारी किया कि प्रशासनिक विभाग में अभी भी तबादले किए जा रहे हैं।

