Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Apr, 2025 05:23 PM

भारी गर्मी के बीच पंजाब के तलवाड़ा में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
तलवाड़ा (डीसी): भारी गर्मी के बीच पंजाब के तलवाड़ा में कल बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते इंजीनियर चत्तर सिंह ने बताया कि 17 अप्रैल को 66 के.वी. पोंग तलवाड़ा अमरोह लाइन की जरूरी मुरम्मत के कारण 66 के.वी. अमरोह से चलते 11 के.वी. रामगढ़ फीडर, भोल, अधीन आते गांवों की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी, जिसके चलते उक्त इलाके के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।