Punjab: बम जैसी वस्तु मिलने पर मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Feb, 2025 09:31 PM

there was a stir when a bomb like object was found in doraha

दोराहा के आबादी वाले क्षेत्र में आज शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक राहगीर को खाली प्लॉट में बम जैसी वस्तु दिखाई दी। इस संबंध में सूचना मिलने पर दोराहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया।

दोराहा  (विनायक) : दोराहा के आबादी वाले क्षेत्र में आज शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक राहगीर को खाली प्लॉट में बम जैसी वस्तु दिखाई दी। इस संबंध में सूचना मिलने पर दोराहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया। थाना प्रमुख राव वरिंदर सिंह सब इंस्पेक्टर ने बताया कि शाम को गुरु तेग बहादुर रोड पर एक राहगीर, जो पेशाब करने के लिए खाली प्लॉट में गया था, ने यह बम जैसी वस्तु देखी। उन्होंने तुरंत आस-पास के घरों व दुकानदारों को सूचित किया तथा दोराहा पुलिस को भी मामले की जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह वस्तु किसी युद्धपोत से दागे गए तोप के गोले जैसी दिखती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे मिट्टी की बोरियों से ढक दिया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने बताया कि जालंधर पीएपी. बम निरोधक टीम को भी बुलाया गया है, जो सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर इस संदिग्ध वस्तु को नष्ट कर देगी। पुलिस ने यह भी कहा कि दोराहा में सैन्य शिविर है, जहां सेना के जवान प्रशिक्षण लेते हैं और यह भी उनके वाहनों का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस बात की अभी भी जांच की जा रही है कि यह वस्तु बम है या कुछ और।

एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने क्षेत्र के निवासियों से शांति बनाए रखने और किसी भी अज्ञात वस्तु को न छूने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच अभी जारी है तथा बम निरोधक दस्ते की कार्रवाई के बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी। बम जैसी इस वस्तु के मिलने से दोराहा इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
सरहिंद नहर में पहले भी बम और गोला-बारूद के जखीरे मिले हैं।
 
दोराहा में बम जैसी वस्तु मिलने के मामले ने एक बार फिर सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पुलिस को दोराहा से गुजरने वाली सरहिंद नहर से कई बार बमों का जखीरा और 3 नॉट 3 एसएलआर राइफल के कारतूस मिल चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि रूपनगर से दोराहा तक सरहिंद नहर के किनारों को हाल ही में करोड़ों रुपये की लागत से पक्का किया गया है। नहर का पानी सूखने का फायदा उठाकर लोहा और सिक्के एकत्र करने वाले लोग कभी-कभी ऐसी वस्तुओं को नहर से निकालकर बेचने के इरादे से कबाड़ीओं के पास ले आते हैं।

पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी
इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सरहिंद नहर में होने वाली ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस या बम निरोधक दस्ते को सूचित किया जाना चाहिए ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!