Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 May, 2025 03:23 AM

जालंधर रामा मंडी हजार गांव खाली अकादमी के पास ड्रोन ब्लास्ट होने की सूचना मिली है।
जालंधर : जालंधर रामा मंडी हजार गांव खाली अकादमी के पास ड्रोन ब्लास्ट होने की सूचना मिली है। लोगों का कहना है कि उनके घर से 200 मीटर की दूरी पर यह ब्लास्ट हुआ है और पास खड़ी गाड़ी के शीशे और टायर तक फट गए हैं। वहीं ब्लास्ट के बाद ड्रोन के कुछ टुकड़ों की मिलने की भी पुष्टि हुई है। इलाके में फिलहाल पूरी तरह से ब्लैकआऊट कर दिया गया है तथा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
