Edited By Kamini,Updated: 24 Mar, 2025 08:13 PM

शहर में बेखौफ चोरों ने आतंक मचाया हुआ है।
लुधियाना (तरुण) : शहर में बेखौफ चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। घंटाघर के निकट अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर 2 दुकानों से हजारों की नकदी, मोबाइल व कीमती सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित दुकानदारों ने थाना कोतवाली की पुलिस को शिकायत दी है। लाट्टू मोबाइल शॉप के मालिक आनंद कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार को दुकान खोली तो पता चला कि दुकान की छत से सेंधमारी कर चोर भीतर दाखिल हुए ओर 20 हजार रुपए, 5 मोबाइल व करीब 50 हजार की कीमत की मोबाइल ऐसैसरी चोरी कर ले गए।
वहीं दूसरे दुकानदार जस्सल फैशन हब के मालिक ने बताया कि चोर सोमवार तड़के दुकान के भीतर 3.05 मिनट पर दाखिल हुए। चोर सेंधमारी कर दुकान के भीतर दाखिल हुए ओर गल्ले में पड़ी 15 हजार रुपए व 20 के करीब कीमती जूते के जोड़े चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाना कोतवाली की पुलिस को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार घंटाघर के निकट चोर कई वारदात को अंजाम दे चुके है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त की मांग की है। थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here