Edited By Kamini,Updated: 15 Mar, 2025 03:06 PM

टीचर ने सइंदर कौर कौर ने बताया कि रोजाना की तरह छुट्टी के बाद स्कूल को बंद करके सभी चले गए थे।
दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : जिले में बेखौफ चोरों ने आतंक माचाया हुआ है। इसी बीच पुलिस स्टेशन दीनानगर के अंतर्गत गांव मोदोवाल में चोरों ने एक सरकारी स्कूल को निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान चोर स्कूल के ताले तोड़ कर अंदर पड़ा सामान करके ले गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रमुख टीचर ने सइंदर कौर कौर ने बताया कि रोजाना की तरह छुट्टी के बाद स्कूल को बंद करके सभी चले गए थे।
आज सुबह जब स्कूल मे आकर देखा तो स्कूल के कमरों के ताले टूटे हुए थे और अंदर पड़ी स्कूल की सभी अलमारियों के ताले भी तोड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि चोर स्कूल के अंदर से एक सिलेंडर, कूकर, एक सीपीयू सहित बच्चों के मिड-डे मील के चावल, वाईफाई मोडम व अन्य सामान चोरी कर के ले गए हैं। इस संबंधी दीनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

उधर इलाका वासियों का कहना है कि इलाके अंदर आए दिन चोरी की घटनाए बढ़ने से जहां लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं स्कूल की टीचर व बच्चों में सहम का माहौल है। इस संबंधी पुलिस प्रशासन व उच्च अधिकारियों से मांग की गई है, इलाके अंदर चोरी की घटना पर नकेल कसी जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा इलाके में गश्त को तेज किया जाए ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here