Edited By Kamini,Updated: 20 Jul, 2024 07:08 PM

पुलिस ने रूपिंदर सिंह के परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फगवाड़ा : फगवाड़ा के मोहल्ला गुरु नानकपुरा के एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रूपिंदर सिंह के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस कारणों की जांच कर रही है। इस संबंध में इलाके के निवासी ने बताया कि जब लड़के की मां गुरुद्वारा साहिब से माथा टेककर घर लौटी तो उसने देखा कि उसका लड़का पंखे से लटका हुआ है, जिसके बाद शोर मचाया तो उसने आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
मौके पर पहुंचे ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गुरु नानकपुरा इलाके में आज किसी ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद जब वह आए तो देखा कि युवक पंखे से लटका हुआ है और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने रूपिंदर सिंह के परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here