नाबालिग लड़की चिल्लाती रही कि - 'उसका अपहरण किया है', परंतु मौलवी ने जबरन करवाया निकाह

Edited By Tania pathak,Updated: 11 Mar, 2021 06:01 PM

the minor girl kept shouting  she has been kidnapped

13 वर्षीय हिंदू लड़की कविता पुत्री तख्त कुमार मौलवी मिया मिठठू के समक्ष सार्वजनिक रूप मे चिल्लाती रही कि उसका अपहरण कर यहां लाया गया है तथा वह किसी से विवाह नही करना चाहती। परंतु

गुरदासपुर\पाकिस्तान (विनोद): पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कस्बा कंदकोट निवासी 13 वर्षीय हिंदू लड़की कविता पुत्री तख्त कुमार मौलवी मिया मिठठू के समक्ष सार्वजनिक रूप मे चिल्लाती रही कि उसका अपहरण कर यहां लाया गया है तथा वह किसी से विवाह नही करना चाहती। परंतु उसके वावजूद मौलवी मिया मिठठू जो गैर मुस्लिम लड़कियों का अपहरण करवा कर उसका जर्बी धर्म परिवर्तन करवा अपहरण करने वाले मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करवाने के लिए मशहूर है की सेहत पर कोई असर नही पड़ा। मौलवी मिया मिठठू ने कविता का नकली जन्म सर्टिफिकेट तैयार कर तथा कविता का शपथ पत्र तैयार कर उसका जर्बी निकाह कविता का अपहरण करने वाले मुस्लिम लड़के रहमत खान से करवा दिया।

सीमापार सूत्रों के अनुसार गत दिवस 13 वर्षीय कविता का अपहरण करने के बारे मे जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को पता चला तो उन्होने सहानुभूति के रूप मे कविता को मौलवी मिया मिठठू के समक्ष पेेश किया ताकि कविता को इंसाफ मिल सके। कविता ने सार्वजनिक रूप मे सभी के सामने यह रोते हुए कहा कि उसका अपहरण किया गया है तथा जिसने अपहरण किया है उसे भी वह नही जानती। कविता ने यह भी कहा कि वह किसी भी नौजवान से विवाह नही करना चाहती तथा उसे उसके मां-बाप को सौंपा जाए। परंतु मिया मिठठू ने कविता की बात सुनने के बाद उसे इंसाफ देने की बजाए मुस्लिम समुदाय के लोगों को ही लताड़ दिया तथा कविता के जन्म संबंधी व एक अन्य शपथ पत्र जो उसका अपहरण करने वाले नौजवान रहमत खान द्वारा पेश किया गया उसे सच मान कर कविता का नया नाम उमहिन्ना रख कर उसका निकाह जर्बी रहमत खान से कर दिया।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!