विदेश ले जाने का झांसा दे युवती ने परिवार संग मिल किया बड़ा कारनामा, पता नहीं था यूं ...

Edited By Urmila,Updated: 05 Aug, 2025 03:58 PM

the family cheated and got swindled lakhs

मखू में एक बार फिर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।

जीरा (राजेश ढंड) : मखू में एक बार फिर विदेश भेजने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। मखू में एक लड़के से सगाई कर उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर लड़की के परिवार ने 23 लाख 50 हजार रुपये की मोटी रकम हड़प ली। इस धोखाधड़ी के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मखू थाना क्षेत्र की है। पीड़ित महिला अमनदीप कौर जो गांव सूदा की रहने वाली हैं, ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने बताया कि भूपिंदर कौर, उनके पति नछत्तर सिंह और उनकी बेटी सिमर रंधावा, जो मोगा के सिटी रिजॉर्ट के पास रहते हैं, ने उनके बेटे हरप्रीत सिंह से अपनी बेटी की सगाई करवाई। इस सगाई के बाद आरोपियों ने हरप्रीत को ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया और इसके लिए उससे 23 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। अमनदीप कौर ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे तो ले लिए, लेकिन बाद में न तो उन्होंने हरप्रीत को विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। जब पीड़ित परिवार ने उनसे बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और टालमटोल करते रहे। ठगे जाने का एहसास होने पर अमनदीप कौर ने पुलिस की शरण ली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए फिरोजपुर के उप-पुलिस अधीक्षक (डी) और एसएसपी फिरोजपुर ने इस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जांच पड़ताल के बाद मखू पुलिस के सहायक थानेदार सुखबीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई है। पुलिस ने आरोपी भूपिंदर कौर, नछत्तर सिंह और सिमर रंधावा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी के प्रति सावधान रहने की जरूरत पर बल दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!