Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Aug, 2024 10:07 PM
जैसा कि पंजाब केसरी द्वारा पहले ही साफ कर दिया गया था, बूडढे नाले के गुनहगारों को बेनकाब करने के लिए महानगर के डाइंग यूनिट 4 दिन बंद रहेंगे।
लुधियाना (हितेश) : जैसा कि पंजाब केसरी द्वारा पहले ही साफ कर दिया गया था, बूडढे नाले के गुनहगारों को बेनकाब करने के लिए महानगर के डाइंग यूनिट 4 दिन बंद रहेंगे। यह फैसला डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा लिया गया है, जिसके लिए नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों का हवाला दिया गया है। जिसके मुताबिक महानगर के डाइंग यूनिट 8 से लेकर 12 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस दौरान बुड्ढे नाले में से पानी के नमूने लिए जाएंगे, जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि बुड्ढे नाले में प्रदूषण की समस्या किस केटेगरी की इंडस्ट्री की वजह से आ रही है।