Edited By Urmila,Updated: 07 Feb, 2023 03:19 PM

थाना कोतवाली की पुलिस की तरफ से एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किए गए जाली करंसी छाप कर बेचने वाले गिरोह के 3 सदस्यों से गहराई के साथ की गई।
पटियाला : थाना कोतवाली की पुलिस की तरफ से एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार किए गए जाली करंसी छाप कर बेचने वाले गिरोह के 3 सदस्यों से गहराई के साथ की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने जाली करंसी छापने के लिए इस्तेमाल किया गया प्रिंटर और 40 हजार के और नोट बरामद किए हैं। इसकी पुष्टि करते एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार करने के बाद माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां माननीय अदालत ने तीनों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस इस मामले में 8 लाख 40 हजार रुपए की जाली करंसी बरामद की जा चुकी है। जो पेपर करंसी छापने के लिए ऑनलाइन मंगवाया गया था, वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अब तक इस मामले में 500- 500 के 1680 नोट बरामद कर चुकी है और आगे और जांच जारी है। इस मामले में पुलिस गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से गहराई के साथ पूछताछ जारी है कि आगे उन्होंने कहां नोट खर्च किए हैं और कहां सप्लाई किए हैं।
एस.एस.पी. ने बताया कि जो भी इस गिरोह में शामिल पाया जाएगा, उसको केस में नामजद करके उससे गहराई के साथ पूछताछ की जाएगी। एस.एस.पी. ने बताया कि इस मामले में हरप्रीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी डोगरा मोहल्ला पटियाला, गौतम कुमार निवासी जट्टा वाला चौंतरा पटियाला, कृष्णा निवासी न्यू मालवा कालोनी नजदीक लक्कड़ मंडी पटियाला को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हरप्रीत सिंह के खिलाफ पहले भी थाना सिटी अम्बाला में जाली करंसी छापने का केस दर्ज है, जिसमें उसको 2 साल की सजा हुई थी और वह 9 महीने की सजा पूरी कर चुका है।
उन्होंने बताया कि हरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना सिटी अम्बाला में 18 जनवरी 2018 को 489- ए. 489- बी., 489- सी. और 489- डी. आई. पी. सी. तहत केस दर्ज है। इस मामले में थाना कोतवाली की पुलिस ने कुल 4 व्यक्तियों विरुद्ध केस दर्ज किया है, जिनमें से चौथा व्यक्ति मोहित मेहता है जो कि अभी तक फरार चला आ रहा है। इन तीनों को इंस्पैक्टर करमजीत कौर के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने सफाबादी गेट के पास मौजूद पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार किया था, जिनके पास से अब तक 8 लाख 40 हजार रुपए की जाली करंसी बरामद की जा चुकी है। एस.एस.पी. ने इसके लिए एस.पी. सिटी सरफराज आलम, डी.एस.पी. सिटी- 1 संजीव सिंगला, थाना कोतवाली के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सुखविन्द्र सिंह, थाना त्रिपड़ी के एस.एच.ओ. प्रदीप सिंह बाजवा और इंस्पैक्टर करमजीत कौर की तरफ से किए काम की प्रशंसा की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here