Edited By Kamini,Updated: 17 Apr, 2025 07:21 PM

इस दुकान का बाजार के लोगों द्वारा विरोध किया गया। वहीं इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण देखने कोे मिला।
जालंधर : शहर के कपूरथला चौक के पास जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, कपूरथला चौक में स्थित श्री गुरु रामदास मार्किट में बीते दिनों एक नई शराब की दुकान खोली गई थी। इस दुकान का बाजार के लोगों द्वारा विरोध किया गया। वहीं इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण देखने कोे मिला। लोगों का कहना था कि जिस मार्किट का नाम श्री गुरु रामदास जी के नाम पर रखा गया हो, वहां शराब या मांस की दुकान का होना बेहद अनुचित है। हालांकि, दुकानदार ने दुकान बंद नहीं की और प्रशासन द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस दौरान मार्केट के स्थानीय लोगों ने सिख जत्थेबंदियों की मदद से दुकान को बंद करवाने की कोशिश की। मौके पर निहंग सिंहों और शराब ठेकेदारों के बीच काफी झड़प हुई। भारी संख्या में पुलिस बल और कांग्रेस काउंसलर शैरी चड्ढा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात को काबू में किया। वहीं सिख जत्थेबंदियों का कहना है कि श्री गुरु रामदास के नाम पर बनी इस मार्किट में शराब या मांस की दुकानें खुलना धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ है।

प्रशासन ने ठेका खोलने के मामले में कुछ दिन का समय मांगा है और कहा है कि आगे की कार्रवाई उसके बाद की जाएगी। दूसरी तरफ काउंसलर शैरी चड्ढा का कहना है कि मार्किट रजिस्टर्ड नहीं है और शराब की दुकान यहां पिछले 10 वर्षों से चल रही है। उन्होंने साफ किया कि वह खुद चाहते हैं कि काम कानून के दायरे में हो। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोगों को आपत्ति है तो वे डीसी ऑफिस या आबकारी विभाग जाकर अपनी मांग पत्र दें। शैरी ने कहा कि वह किसी भी भाईचारे के विरुद्ध नहीं हैं। ऐसे में अगर सभी दुकानें बंद हो जानें तो लोग अपने घरेलू खर्चे कैसे चलाएंगे। यह भी कहा कि किसी एक व्यक्ति को टारगेट नहीं करना चाहिए और सड़कों को जाम नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here