Edited By Urmila,Updated: 11 Jul, 2025 03:23 PM

स्थानीय थाना सिटी-2 में पुलिस रिमांड पर चल रहे दो आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक मामला सामने आया जिसमें एक आरोपी ने जांच अधिकारी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
फरीदकोट (राजन) : स्थानीय थाना सिटी-2 में पुलिस रिमांड पर चल रहे दो आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक मामला सामने आया जिसमें एक आरोपी ने जांच अधिकारी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और थाने की दीवार फांदकर भाग गया, जिस पर पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 जुलाई को नजदीकी गांव पुरानी पिपली निवासी माइकल पुत्र बूटा सिंह और रविंदर सिंह पुत्र मेजर सिंह के खिलाफ मुकदमा नंबर 298 दर्ज किया गया था। थाने में पूछताछ के दौरान जब आरोपी माइकल ने पेशाब करने के लिए कहा तो सहायक थानेदार गुरमीत सिंह उसे शौचालय की ओर ले जाने लगे तो आरोपी माइकल ने सहायक थानेदार को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और खुद थाने की दीवार फांदकर भाग गया।
इस घटना पर थाना सिटी-2 के हवलदार प्रकाश सिंह मुख मुंशी ने आरोपी माइकल के खिलाफ एक और अलग मामला दर्ज किया है। थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. सुखदर्शन शर्मा ने बताया कि सहायक थानेदार गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गांव अराईयांवाला के सेम नाले पर बैठे दो आरोपियों को चोरी और लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और उनसे चोरी किए गए टूटे हुए नल और तांबा भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here