Edited By Vatika,Updated: 12 Jan, 2024 11:40 AM

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से पहले ए. जी.टी. एफ. पंजाब ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता
चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से पहले ए.जी.टी. एफ. पंजाब ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकी रिंदा के गुर्गे कैलाश खिचन को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में डी.जी.पी. पंजाब ने ट्वीट करते लिखा, "कैलाश खिचन पाकिस्तान में रह रहे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अमरीका के हरप्रीत सिंह हैप्पी का मुख्य संचालक है। गिरफ्तार आरोपी से एक चाइनीज पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी खिचन के खिलाफ राजस्थान और पंजाब में जबरन NDPS आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी 23 सितंबर को फाजिल्का में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत भी वांछित था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी खीचन आतंकी रिंदा के निर्देश पर राज्य में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन बब्बर खालिस्तानी इंटरनेशनल के सहयोगियों को हथियार सप्लाई करता था।