Edited By Radhika Salwan,Updated: 04 Aug, 2024 01:35 PM
पंजाब के जालंधर से सुबह-सुबह ही चोरी का एक मामला सामने आया है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के जालंधर से सुबह-सुबह ही चोरी का एक मामला सामने आया है। चोरों द्वारा इस वारदात को सुबह 5 बजे के करीब अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्दी ही चोरों को ट्रेस कर पकड़ लेगी।
जानकारी के अनुसार पीड़ित सुबह 4:30 बजे लंबा पिंड चौंक पर फैकट्री से काम करके निकला और 5 बजे उन्हें कुछ पांच, छ: लोगों ने घेर लिया। पीड़ित से कुछ पूछने की बजाय उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। मारने के बाद उसे लूट भी लिया। मारपीट की वजह से पीड़ित के सिर पर टांके लगे हैं। पीड़ित से हजार रुपए नकद और पांच, छ: हजार का फोन लूट लिया। आगे बताया कि जब पीड़ित घर आया तो उसके बेटे द्वारा जल्दी पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि पीड़ित के बेटे ने बताया कि जब वह भारगों कैंप पुलिस स्टेशन शिकायत लिखवाने गए तो वहां उनकी शिकायत लिखने में पुलिस कर्मियों ने बहुत ड्रामा किया। पीड़ित के परिवार के साथ बदतमीजी की गई, मारपीट की और उनका मोबाइल भी छीन लिया, जिसमें उन्होंने पुलिस वालों की वीडियो बनाई थी। परिवार द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है। परिवार का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन ही आम नागरिकों के साथ ऐसा करेगा तो कैसे चलेगा। बाद में मामला ठंडा होने पर पुलिस ने कहा कि वह शीघ्र ही चोरों को ट्रेस कर पकड़ लेंगे।