Edited By Vatika,Updated: 09 Apr, 2025 09:48 AM

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो जांच शुरू की
पंजाब डेस्कः पंजाब रोडवेज की बस करनाल में भयानक हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली से लुधियाना आ रही यात्रियों से भरी बस की एक क्रेन से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद हाईवे पर भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की यह बस दिल्ली से लुधियाना आ रही थी। गत देर रात जब वह हरियाणा के करनाल में पहुंची तो वहां रिंड रोड का निर्माण कार्य चल रहा था, जिस कारण बस मोड़ काट रही थी कि अचानक उसकी क्रेन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस का ड्राईवर बीच में ही फंस गया, जिसे मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों और लोगों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।
हादसे में 10 से 15 लोग घायल हो गए, जिसमें से 3-4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दूसरी तरफ क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण आवाजाही भी प्रभावित हुई, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो जांच शुरू की। पुलिस फरार क्रेन चालक की तालाश कर रही है।