Edited By Urmila,Updated: 18 Dec, 2024 03:34 PM
जिले के गांव संगतपुर के एक युवा ड्राइवर की हरियाणा में सड़क दुर्घटना के दौरान मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
तरनतारन: जिले के गांव संगतपुर के एक युवा ड्राइवर की हरियाणा में सड़क दुर्घटना के दौरान मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने सरकार से परिवार को आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संगतपुर गांव का रहने वाला गुरदेव सिंह जो काफी समय से ट्रक ड्राइवर का काम करता था। बीते दिनों एक ट्रक पर सवार होकर माल हरियाणा के सिरसा में छोड़ने गया था।
कल शाम जब वह अपने ट्रक पर वापिस लौट रहा था तो रास्ते में उसका ट्रक एक ट्रॉली से टकरा गया, जिस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके परिवार में डेढ़ साल का बेटा आकाशदीप सिंह और 8 साल की बेटी गुरनूर कौर और उनकी पत्नी हैं। परिवार के सदस्यों के अनुसार, गुरदेव सिंह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। इस संबंध में परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here