राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर तरुण चुघ ने साधा निशाना, कही ये बातें

Edited By Kalash,Updated: 08 Jul, 2024 04:43 PM

tarun chugh targeted rahul gandhi over manipur tour

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। चुघ ने कहा कि राहुल गांधी को मणिपुर की शान्ति पच नहीं रही है। आज मणिपुर में हालत सामान्य और स्थिर हैं। राहुल गांधी का मणिपुर दौरा केवल राजनितिक रोटियां सेकने का कार्य करेगा। चुघ ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति का राजनीतिकरण करने के लिए कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही देश को बता चुके हैं कि केंद्र और राज्य सरकार ने संकट से कैसे कुशलता पूर्ण तरीके से पार पाया है, जबकि राहुल गांधी अब केवल "राजनीतिक पर्यटन" कर रहे हैं।

चुघ ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर इस संवेदनशील राज्य में "सस्ती राजनीति" करते हुए क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर उन्हें देश में कानून व्यवस्था की इतनी चिंता है तो उन्हें पहले संदेश खाली और बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हुआ पोस्ट पोल वॉयलेंस हुआ उन्हें बंगाल का दौरा करना चाहिए था, जहां हिंसा इतनी व्यापक है।" चुघ ने कहा कि जहां विपक्षी दलों की सरकार है, चाहे तमिलनाडू में हुई हत्या हो या संदेशखाली सहित पूरे बंगाल की हिंसा, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर समूचे विपक्ष की चुप्पी शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि वहा कांग्रेस के मित्र दलों की सरकारें हैं।

चुघ ने प्रधानमंत्री की मॉस्को यात्रा को कमतर आंकने की कोशिश करने के लिए कांग्रेस नेताओं की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जहां देश की अंतरराष्ट्रीय ख्याति में इजाफा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस केवल नाराज होकर भारत की अंतरराष्ट्रीय स्थिति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!