Edited By Kamini,Updated: 03 Jul, 2024 05:08 PM

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ दिल्ली में पीएचडी चैंबर्स व एआईटीएमसी वेंचर्स द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इनोवेशन कॉन्क्लेव में उपस्थित हुए।
पंजाब डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ दिल्ली में पीएचडी चैंबर्स व एआईटीएमसी वेंचर्स द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इनोवेशन कॉन्क्लेव में उपस्थित हुए, कॉन्कलेव में विश्व भर से ड्रोन इंडस्ट्री के दिग्गज उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा एवं मुख्य वक्ता तरुण चुघ ने कहा इस प्रकार की गोष्ठियां भविष्य के भारत की नीव रखेंगी एवं भारत ड्रोन के क्षेत्र में विश्व विजेता बनकर उभर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ड्रोन के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में ड्रोन की शक्ति मुख्य भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत की जीडीपी में 2% हिस्सा ड्रोन से आएगा और 5 लाख नौकरियां के नए अवसर निकलेंगे। जीडीपीर में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी कर रही है। लगभग 1 हजार करोड़ रुपए का व्यापार शुरू हो रहा है। भारत एक ड्रोन कैपिटल के नाम पर उभर रहा है। कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सिहाग, एनएसडीसी के सीओओ वेद मुनि तिवारी, दीपक सिंघल, रंजीत मेहता, एआईटीएमसी के अध्यक्ष दीप सिहाग जी भी उपस्थित रहे।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here