Edited By Vatika,Updated: 14 Nov, 2025 10:49 AM

विधानसभा क्षेत्र तरनतारन में 11 नवंबर को हुई चुनावों की मतगणना जारी है
तरनतारन (रमन): विधानसभा क्षेत्र तरनतारन में 11 नवंबर को हुई चुनावों की मतगणना जारी है, जिसके चलते चुनाव आयोग द्वारा 14 नवंबर को जारी निर्देशों के तहत शाम 6 बजे तक शराब ठेके बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जिला चुनाव अधिकारी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्साइज कमिश्नर पंजाब द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, मतगणना वाले दिन पूरे विधानसभा क्षेत्र तरनतारन और इसके साथ लगते 3 किलोमीटर की सीमा में सभी शराब के ठेके 14 नवंबर को शाम 6 बजे तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।