Edited By Vatika,Updated: 09 May, 2023 12:15 PM

उसकी बेटी के गर्भ से 2 बेटियों का जन्म हुआ और करीब डेढ़ महीने पहले तीसरी बेटी बड़े ऑपरेशन से पैदा हुई, जिसकी 14 दिन बाद मौत हो गई।
माछीवाड़ा साहिब: यहां के गांव जोधवाल में गत रात विवाहिता प्रवीण कौर (25) ने अपने ससुराल घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां रेशम कौर ने पुलिस में बयान दर्ज कराया है कि उसकी बेटी की शादी 2018 में पलविंदर सिंह निवासी मंड जोधवाल के साथ हुआ था। उसकी बेटी के गर्भ से 2 बेटियों का जन्म हुआ और करीब डेढ़ महीने पहले तीसरी बेटी बड़े ऑपरेशन से पैदा हुई, जिसकी 14 दिन बाद मौत हो गई।
नवजात बेटी की मौत के बाद प्रवीण कौर डिप्रेशन में रहने लगी थी। 8 मई को उसका पति पलविंदर सिंह और ससुर भजन सिंह रोज की तरह अपने काम पर चले गए थे, जिससे प्रवीण कौर अपने घर में अकेली थी। शाम को प्रवीण कौर ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए।
मृतका की मां प्रवीण कौर के मुताबिक उनकी बेटी के ससुराल वालों का इसमें कोई दोष नहीं है, बल्कि डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस अधिकारी सुदगर सिंह ने बताया कि मृतका की मां के बयान के आधार पर धारा-174 के तहत कानूनी कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।