Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Mar, 2023 06:35 PM

राहुल गांधी मसले पर पंजाब कांग्रेस में भी हलचल पैदा हो गई है तथा चंडीगढ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में पार्टी ने अहम बैठक बुला ली है।
चंडीगढ़ : राहुल गांधी मसले पर पंजाब कांग्रेस में भी हलचल पैदा हो गई है तथा चंडीगढ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में पार्टी ने अहम बैठक बुला ली है। बताया जा रहा है कि हरीश चौधरी की अध्यक्षता में पंजाब कांग्रेस ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में यह बैठक बुलाई है, जिसमें अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान पार्टी प्रधान राजा वडिंग सहित कई नेता बैठक में मौजूद रहे।
जिक्रयोग्य है कि लोकसभा में राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर हर तरफ चर्चाएं तेज हो गई हैं और केंद्र की मोदी सरकार पर मनमानी करने के आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं पंजाब कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर उक्त बैठक बुलाई है।