अबोहर की श्रीसैनी का मिस वर्ल्ड अमरीका-ब्यूटी विद-ए परपज-राष्ट्रीय राजदूत के रूप में हुआ चयन

Edited By Tania pathak,Updated: 18 Oct, 2020 11:10 AM

srisani selected as miss world america beauty with a purpose

अबोहर मूल की भारतीय अमरीकी श्रीसैनी को मिस वर्ल्ड अमरीका-ब्यूटी विद ए परपज-राष्ट्रीय राजदूत के रूप में चुना गया है, मिस वर्ल्ड अमरीका 2020 प्रतियोगिता में उसने 6 इनाम जीते...

अबोहर (सुनील): अबोहर मूल की भारतीय अमरीकी श्रीसैनी को मिस वर्ल्ड अमरीका-ब्यूटी विद ए परपज-राष्ट्रीय राजदूत के रूप में चुना गया है, मिस वर्ल्ड अमरीका 2020 प्रतियोगिता में उसने 6 इनाम जीते है। प्रारंभिक प्रयोगिताओं में ब्यूटी विद ए परपज, इनफलूएंसर चैलेंज, टेलेंट शोअकेस, हेड.टू.हेड. चैलेंज, ऐंटरप्रिन्योर चैलेंज, टॉप माडल चैलेंज और पीपलज़ चॉइस शामिल हैं।

PunjabKesari

मिस वर्ल्ड के आयोजकों ने कई देशों में ब्यूटी विद ए परपज-राष्ट्रीय राजदूत बनाऐ हैं और वाशिंगटन राज की भारतीय अमरीकी प्रतिनिधि श्रीसैनी को अमरीकी राष्ट्रीय राजदूत के रूप में चुना गया है। ब्यूटी विद ए परपज मिस वर्ल्ड संगठन का सेवा पहलू है। संगठन ने दुनिया भर की हज़ारों चैरिटी के लिए 1.3 बिलियन डालर का फंड तैयार किया है।

PunjabKesari

श्रीसैनी ने कहा कि जीवन में जीत हर दिन दूसरों की सेवा में होती है। चैरिटी मेरी बीकन आफ होप रही है। जीवन में कई संघर्षों को दूर करने के लिए सेवा करने में काबिल होने के नाते मैं अपनी, मुसीबतों की बजाय दूसरों की भलाई पर ध्यान केंद्रित किया। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!