Edited By Kalash,Updated: 15 Feb, 2025 06:50 PM
![special train for passengers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_57_591347542specialtrainfrompunjab.-ll.jpg)
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
अमृतसर/फिरोजपुर (मल्होत्रा): ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रेल विभाग ट्रेनों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अमृतसर और अयोध्या के बीच एक जोड़ी स्पेशल आरक्षित ट्रेनें चलाने जा रहा है। विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 04622 अमृतसर स्टेशन से 20 फरवरी को दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी।
इसके बाद वापसी के लिए ट्रेन संख्या 04621 अयोध्या स्टेशन से 22 फरवरी को सुबह 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जंडियाला, जालंधर सिटी, लुधियाना, धुरी, अंबाला कैंट, सहारनपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here