Edited By Kamini,Updated: 16 Jan, 2025 05:45 PM
पंजाब के लोगों के अहम खबर सामने आई है। पंजाब में 18 से 55 वर्ष की आयु के लोगों के लिए नया कोर्स शुरू होने जा रहा है।
गुरदासपुर : पंजाब के लोगों के अहम खबर सामने आई है। पंजाब में 18 से 55 वर्ष की आयु के लोगों के लिए नया कोर्स शुरू होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब डेयरी विकास बोर्ड 20 जनवरी से 18 फरवरी 2025 तक 4 सप्ताह का डेयरी प्रशिक्षण केंद्र वेरका, जिला अमृतसर में करवाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए वरयाम सिंह डिप्टी डायरेक्टर डेयरी गुरदासपुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कोर्स में डेयरी किसानों को कुशल डेयरी प्रबंधक बनाने के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ उन्हें पशुओं की देखभाल, विभिन्न बीमारियों, कृत्रिम गर्भाधान, दूध से दूध उत्पादों के बारे में सिखाएंगे। तैयारी हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान मॉडल पशु शेडों के निर्माण, दूध निकालने वाली मशीनों तथा डेयरी व्यवसाय के पूर्ण मशीनीकरण के लिए आवश्यक तकनीकों एवं अनुदानों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
योग्यता :
इच्छुक डेयरी किसान कम से कम 10वीं पास हों।
आयु 18 से 55 वर्ष के बीच।
ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हो।
पहले कम से कम 5 पशु रखे हों।
कैसे करें अप्लाई:
प्रशिक्षण कोर्स में इच्छुक किसान अपने मूल योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड के साथ फार्म भरकर 20 जनवरी 2025 तक जिला प्रशासनिक परिसर, ब्लाक-बी, चौथी मंजिल, कमरा नंबर 508 में दफ्तर डिप्टी डायरेक्टर डेयरी, गुरदासपुर में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के चयनित विद्यार्थियों के लिए फीस 5000 तथा गैर जाति वर्ग के लिए 4000 होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here