महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, अब लंबा सफर कुछ घंटों में होगा तय!

Edited By Urmila,Updated: 27 Dec, 2024 03:50 PM

special flight to depart from international airport for mahakumbh

भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के संगम की धाराओं में होने वाले महाकुंभ के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी बेहतरीन सुविधाएं देने की तैयारी में है।

पंजाब डेस्क : भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के संगम की धाराओं में होने वाले महाकुंभ के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी बेहतरीन सुविधाएं देने की तैयारी में है। इससे पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और चंडीगढ़ के लोगों को काफी फायदा होगा। 15 से 17 घंटे का सफर कुछ ही घंटों में पूरा हो जाएगा और धार्मिक यात्रा का आनंद भी अलग से मिलेगा। जनवरी में शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्पैशल ए.टी.आर.-72 सीटर सुविधा प्रदान की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि एलायंस एयर ने 72 सीटों वाली उड़ान चलाने के लिए अथॉरिटी के समक्ष इच्छा जताई है, जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। यात्रियों की संख्या को लेकर एयरलाइन की ओर से एक सर्वे कराया गया है, जिसमें ट्राइसिटी के लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। यह फ्लाइट चंडीगढ़ से बमरौली एयरपोर्ट तक जाएगी और वहां से संगम की दूरी करीब 20 किमी है।

प्रयागराज के लिए आते हैं प्रतिदिन 20 कॉल 

प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होगा और 18 दिन बाकी हैं पर श्रद्धालुओं के लिए हवाई अड्डा इनक्वायरी में रोजाना प्रयागराज की फ्लाइटों को लेकर करीब 20 से ज्यादा फोन आ रहे हैं। इस संबंधी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरलाइन के साथ बैठक की, जिसमें एलायंस एयर ने 72 सीटर फ्लाइट चलाने करने की इच्छा जताई है। अधिकारियों का कहना है कि विशेष उड़ानें संचालित करने की कोई लंबी प्रक्रिया नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि एयरलाइन जल्द ही बुकिंग शुरू कर देगी।

उत्तरी क्षेत्र में दिल्ली से केवल 3 उड़ानें 

चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के सी.ई.ओ. अजय वर्मा ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में सिर्फ दिल्ली से 3 उड़ाने प्रयागराज के लिए चलाई जाती हैं जबकि चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, अमृतसर, धर्मशाला, शिमला और हिसार हवाई अड्डों से कोई भी उड़ान प्रयागराज के लिए नहीं है। यदि चंडीगढ़ से प्रयागराज के लिए उड़ानें होंगी तो पूरे उत्तर क्षेत्र को लाभ होगा। फिलहाल दिल्ली से इंडिगो की एक फ्लाइट और एलायंस एयर की दो एटीआर-72 सीटर फ्लाइट चलाई जा रही हैं। बैठक में महाकुंभ के अवसर पर एलायंस एयर ए.टी.आर.-72 सीटर स्पेशल ने उड़ान भरने की इच्छा जताई है। नए साल में बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!