Edited By Kamini,Updated: 11 Dec, 2024 01:16 PM
मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, Sonam Bajwa बॉलीवुड में कदम रख चुकी है। हाउसफुल 5 (Housefull-5) के बाद सोनम एक और बॉलीवुड फिल्म में अपनी हॉटनेस दिखाने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले ही बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने 'बागी 4' का अनाउंसमेंट पोस्टर जारी किया था, लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर फिल्म की लीड हीरोइन की घोषणा कर दी है।
इस बात की जानकारी Sonam Bajwa ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने फैंस को दी है। सोनम बाजवा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ''जैसा कि मेरी पहली हिंदी फिल्म Housefull-5 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैंने साजिद सर और टीम के साथ अपनी दूसरी हिंदी फिल्म बागी 4 की शूटिंग के साथ अपना सफर जारी रखूंगी। बागी 4 का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और @TigerShroff @SanjayDutt सर और पूरी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, मैं इससे ज्यादा धन्य और आभारी नहीं हो सकती 🙏🏼🙏🏼
वहीं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर Sonam Bajwa का बागी 4 में स्वागत किया है। एक्टर ने सोनम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बागी परिवार के नए सदस्य सोनम बाजवा का स्वागत है, सोनम बाजवा बागी परिवार में शामिल हो गई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here