पंजाब में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे-बहू ने पहले की मां की बेरहमी से ह/त्या और फिर...

Edited By Kalash,Updated: 09 Mar, 2025 10:36 AM

son brutally killed mother

पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद उक्त हत्या मामले की गुत्थी सुलझाकर मृतका के बेटे सुखमन्द्र सिंह तथा उसकी पत्नी बलविन्द्र कौर के अलावा अपने पौत्रे की पत्नी अमनदीप कौर को काबू किया है।

मोगा : कलयुग के इस दौर में खूनी रिश्ते इस कदर सफेद हो रहे हैं कि मोगा जिले की सब-डिवीजन धर्मकोट में 5 मरले जगह को लेकर पुत्र ने अपनी पत्नी तथा अन्य के साथ मिलकर अपनी ही मां गुरनाम कौर निवासी गांव जलालाबाद पूर्बी की हत्या करने के बाद उसके शव को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद उक्त हत्या मामले की गुत्थी सुलझाकर मृतका के बेटे सुखमन्द्र सिंह तथा उसकी पत्नी बलविन्द्र कौर के अलावा अपने पौत्रे की पत्नी अमनदीप कौर को काबू किया है। वहीं उसका पौत्रा सतपाल सिंह पुलिस के काबू नहीं आ पाया।

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि उक्त हत्या की घटना का पता चलने पर डी.एस.पी. धर्मकोट रमनदीप सिंह, थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर जतिन्द्र सिंह के अलावा थानेदार चरनजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित वहां पहुंचे और जांच के बाद आसपास का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

इस संबंध में डी.एस.पी. धर्मकोट रमनदीप सिंह ने कहा कि मृतका की बेटी दलजीत कौर निवासी प्रीत केबल वाली गली लुधियाना ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में कहा कि उसे गत रात्रि 2 बजे के करीब उसके जीजा छिन्द्र सिंह ने फोन पर बताया कि उन्हें सुखमन्द्र सिंह उर्फ पप्पू का फोन आया है कि उसकी माता गुरनाम कौर कमरे में आग लगने के कारण जल गई है और उसकी जल जाने के कारण मृत्यु हो गई, तुम जल्दी पहुंचो।

इस पर वह अपने बेटे अवतार सिंह तथा जीजा छिन्द्र सिंह समेत अपने घर गांव जलालाबाद पूर्बी पहुंची,तो पता चला कि उसके भाई सुखमन्द्र सिंह उर्फ पप्पू, भाभी बलविन्द्र कौर, भतीजा सतपाल सिंह उर्फ जग्गू तथा भतीज पुत्रवधू अमनदीप कौर ने मिलकर 5 मरले के मकान की खातिर उसकी माता गुरनाम कौर की बुरी तरह से मारपीट की और उसके बाद उसे आग लगाकर जला दिया, ताकि लाश को खुर्द-बुर्द किया जा सके। 

डी.एस.पी. रमनदीप सिंह ने कहा कि सभी चारों कथित आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत थाना धर्मकोट में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जब मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की, तो पता चला कि मृतका के बेटे सुखमन्द्र सिंह, उसकी पत्नी के अलावा अन्य ने मिलीभगत करके उसे मार डाला और बाद में उसे आग लगा दी, ताकि शव को खुर्द-बुर्द किया जा सके और किसी को शंका न हो। उन्होंने कहा कि उक्त मामले की अग्रिम जांच थानेदार चरनजीत सिंह द्वारा की जा रही है, जिन्होंने काबू किए गए तीनों कथित आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। जबकि मृतका के पौत्रे सतपाल सिंह को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। जिसके जल्दी काबू आ जाने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!