पंजाब में अभी तक 1 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी 'कोरोना' जांच, रोजाना हो रहे 4500 टेस्ट

Edited By Tania pathak,Updated: 05 Jun, 2020 11:01 AM

so far more than 1 lakh people have been tested  corona  in punjab

सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि राज्य में अब तक 1 लाख से अधिक कोविड -19 मरीज़ों की जांच की जा चुकी है। 5 मार्च, 2020 (जब पहला कोरोना केस सामने आया था) से लेकर अब तक राज्य में कोरोना वायरस को रोकनो के लिए प्रयास किए जाए रहे...

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस टेस्ट के लिए अब तक 1 लाख से अधिक सैंपल लिए गए हैं और प्रत्येक जिलों में सैंपल एकत्रित करने की सामर्थ्य को ओर बढ़ाने के लिए विस्तार करने की जरूरत है। इस मकसद की पूर्ति के लिए मैडीकल आधिकारियों के अलावा कम्युनिटी हैल्थ अफसरों, स्टाफ नर्सें और फर्मिस्टों  को  सैंपल एकत्रित और पैक करने (अगर नासोफरेजियल /ओरोफैरनजिअल आरटी -पी.सी.आर. कोविड -19 हो) सम्बन्धित प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया है।

राष्ट्रीय औसत से अच्छी है पंजाब में टेस्टिंग - सेहत मंत्री
इस संबंधित जानकारी देते सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि राज्य में अब तक 1 लाख से अधिक कोविड -19 मरीज़ों की जांच की जा चुकी है। 5 मार्च, 2020 (जब पहला कोरोना केस सामने आया था) से लेकर अब तक राज्य में कोरोना वायरस को रोकनो के लिए प्रयास किए जाए रहे है। मंत्री ने कहा कि 3 जून, 2020 तक राज्यों में प्रति मिलियन टैस्टों की संख्या की 3259 प्रतिदिन कर दी है। यह राष्ट्रीय औसत 3046 टैस्ट प्रति मिलियन प्रति दिन की अपेक्षा बेहतर है।

Corona virus Covid19 india ICMR may decide the cost of each test ...

पंजाब ने 25 अप्रैल तक 10,000 नमूनों का  किया था और 4 जून 2020 को तेजी के साथ एक लाख टेस्ट किये गए हैं। यह दिखाता है कि राज अपनी परीक्षा सामर्थ्य बढ़ाने में जो तब्दीलियां कर रहा है वह सही हैं। इस समय राज्यों में बहुत सारी टेस्टिंग सामर्थ्य है और अब लगभग 4500 टैस्ट प्रति दिन किये जा रहे हैं। सरकार राज्य में लेबोटरी  की टेस्टिंग सामर्थ्य बढ़ाने के लिए ठोस यत्न कर रही है। राज्य की तरफ से सरकारी मैडीकल कालेज लेबों के लिए तीन नयी आर. टी. - पी. सी.आर. मशीनों खरीदीं गई हैं। सेहत मंत्री ने कहा कि पंजाब के 5 जिलों जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, बरनाला और मानसा में तुरंत टेस्टिंग शुरू की गई है। विभाग ने फरीदकोट और पटियाला में सी. बी. नैट टेस्टिंग शुरू की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!