Edited By Kamini,Updated: 12 Mar, 2025 11:58 AM

शहर में लोग पैदल सड़कों पर निकलने से भी घबरा रहे हैं।
लुधियाना (राज) : शहर में लोग पैदल सड़कों पर निकलने से भी घबरा रहे हैं, क्योंकि बेखौफ लुटेरे दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच पैदल जा रही युवती से एक बाइक सवार युवक ने उसका मोबाइल झपट लिया। उसने आरोपी का पीछा किया मगर आरोपी फरार हो गया। आरोपी के बाइक की नंबर प्लेट भी नहीं थी। युवती ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपी की पहचान हनी सोखल के रूप में हुई, जोकि कुंदनपुरी का रहने वाला है। थाना डिविजन नंबर 5 की पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here