Edited By Kamini,Updated: 01 Jan, 2025 06:20 PM
किसानों की मांगों को लेकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का संघर्ष जारी है।
पंजाब डेस्क : किसानों की मांगों को लेकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का संघर्ष जारी है। वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाबी कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। हाल ही में पंजाबी गायक और एक्टर बब्बू मान भी खनौरी बॉर्डर पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने किसानों के पक्ष में नारे लगाए और बाकी लोगों से भी किसानों का समर्थन करने की अपील की है।
बता दें कि किसानों की मांगों को लेकर खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों का संघर्ष जारी है। फसलों पर एमएसपी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पिछले साल फरवरी से किसानों का आंदोलन चल रहा है। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज (बुधवार) 37वें दिन में प्रवेश कर गया है। अब खनौरी बॉर्डर संघर्ष का केंद्र बिंदु बन गया है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि, आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि 4 जनवरी को मोगा में खनौरी मोर्चे पर किसानों की तरफ से एक महापंचायत होगी। किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को लगता है कि उन्होंने 44 साल तक किसान समुदाय की सेवा की है। वह महापंचायत के दौरान इन सभी से मिलना चाहते हैं। इस दौरान डल्लेवाल लोगों के नाम संदेश जारी करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here