Edited By Urmila,Updated: 27 Jul, 2025 02:01 PM

राजस्थान के जयपुर में न्यायिक परीक्षा के दौरान तरनतारन की सिख छात्रा गुरप्रीत कौर को उसके धार्मिक ककारों कड़ा और कृपाण के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
अमृतसर : राजस्थान के जयपुर में न्यायिक परीक्षा के दौरान तरनतारन की सिख छात्रा गुरप्रीत कौर को उसके धार्मिक ककारों कड़ा और कृपाण के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। परीक्षा अधिकारियों ने उसे कड़ा और कृपाण उतारकर बाहर रखने को कहा, जिसके कारण वह परीक्षा नहीं दे सकी।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने इस मामले पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के व्यवहार से सिख छात्रा की मानसिकता पर गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पहले भी ऐसे मामलों पर आवाज उठाती रही है और अब इस मामले को बड़े स्तर पर उठाया जाएगा। उन्होंने सिख समुदाय से भी अपील की है कि धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए इस मामले का एकजुट होकर विरोध किया जाए। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार छात्रों के साथ भेदभाव किया जा चुका है, जो धार्मिक स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here