Jalandhar नहीं आएगी Shatabdi और शान-ए-पंजाब सहित कई Trains , List जारी

Edited By Vatika,Updated: 18 Oct, 2024 09:41 AM

shtabadi express shan e punjab trains

जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था

जालंधर: कैंट स्टेशन पर चल रहे डिवैल्पमैंट कार्यों के चलते 24 अक्तूबर तक 61 ट्रेनें का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसके चलते रेलवे द्वारा नया शैड्यूल जारी किया गया है। इसके मुताबिक शताब्दी, शान-ए-पंजाब सहित लोकल ट्रेनें जालंधर से संचालित नहीं होगी। वहीं, कई लोकल ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। कई ट्रेनों को लुधियना व अंबाला से परिचालित किया जाएगा जिसके चलते शताब्दी जैसी ट्रेनें जालंधर नहीं आएगी। इससे पहले भी रेलवे द्वारा डिवैल्पमैंट कार्य के चलते 9 अक्तूबर तक 62 ट्रेनों का शैड्यूल जारी करते हुए विभिन्न ट्रेनों को रद्द किया था, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। इस बार भी 1 सप्ताह तक परिचालन प्रभावित रहने वाला है, विभागीय सूची के मुताबिक आने वाली वीरवार के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य होगा।

इसके मुताबिक 16 ट्रेनें रद्द रहेगी, 10 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व शार्ट आर्गेनाइज्ड किया जाएगा जबकि 12 ट्रेनों का डायवर्ट रूटों के जरिए चलाया जाएगा। वहीं, 23 ट्रेनें रिशड्यूल- रैगुलेशन में रहेगी। उक्त ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने के कारण कैंट स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें जालंधर स्टेशन से परिचालित की जाएगी। शार्ट टर्मिनेट रहने वाली ट्रेनों में 12029-12031, 12030-12032 शताब्दी, 12497-12498 शान-ए- पंजाब लुधियाना से वापस भेज दी जाएगी। इसी तरह से 15531-15532 अमृतसर जाने वाली ट्रेन को 20 अक्तूबर को चंडीगढ़ से शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। कानपूर से अमृतसर 22445-22446, दरभंगा से जालंधर 22551-22552 अंबाला कैंट से संचालित होगी। इसके चलते जालंधर व अमृतसर के यात्रियों को लुधियाना, अंबाला से ट्रेन पकड़ने पड़ेगी, वहीं वापसी में भी लुधियाना से ट्रेन बदल कर वापस जाना होगा।

ट्रेनों के शैड्यूल के अलावा आज विभिन्न ट्रेनों ने घंटों की देरी के साथ प्रस्थान किया, जोकि यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना। यात्रियों को परेशान होते देखा गया। वहीं, कैंट में डिवैल्पर्मेंट कार्य पुनः शुरू होने के चलते यात्रियों को संबंधित ट्रेनों के बारे जानकारी लेकर ही निकलना चाहिए। 

विभिन्न लोकल ट्रेनें होंगी प्रभावित
 इसके चलते लोकल ट्रेनों में अमृतसर से नंगल 14505-14506. अंबाला कैंट से लुधियान 04503- 04504. लुधियना से छहाटा 04591- 04592, जालंधर से नकोदर 06972- 06971, 06973-06974, लोहियां से लुधियाना 04630-06983, लोहियां से फिल्लौर 06984-06985, फिरोजपुर से जालंधर सिटी 04170- 04169 शामिल है। इनका परिचालन 24 अक्तूबर तक बंद रहेगा।

अलग-अलग दिन डाइवर्ट रहेंगी ट्रेनें

12 के करीब ट्रेनें डाइवर्ट रहने वाली है। इनमें 22479. 15707, 12919, 12471, 1247712475, 12473, 22318, 09321, 12483, 19611, 04652 आदि शामिल है। इस क्रम में कई ट्रेनों को लुधियाना, फिल्लौर नकोदर के रूटों से संचालित की जाएगी जबकि दूसरे रूट में लोहियां खास व सिटी स्टेशन वाला रूट रहेगा। इसके चलते कई ट्रेने कैट के स्थान पर जालंधर सिटी स्टेशन से चलेगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!