Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Jan, 2025 11:10 PM
विदेश में रहने वाले आतंकवादी रिंदा ने अब शिव सेना नेता कौशल शर्मा व उसके साथियों को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
अमृतसर (जशन) : विदेश में रहने वाले आतंकवादी रिंदा ने अब शिव सेना नेता कौशल शर्मा व उसके साथियों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। बता दें कि कौशल शर्मा हिंदू नेता सुधीर कुमार सूरी हत्याकांड का मुख्य गवाह है और उसको गवाही से रोकने संबंधी लगातार ही पहले से कई गैंगस्टर व अन्य कई गर्म ख्याली लोग जान से मारने की धमकियां देते आ रहे हैं।
ज्ञात है कि कौशल ने सुधीर सूरी को गोली लगने के बाद आरोपी सन्नी पर पिस्तौल से गोलियां चलाई थीं, जिसकी वीडियो भी काफी वायरल हुई थी। उसके उपरांत से ही शिवसेना हिंदू टकसाली के राष्ट्रीय संयोजक एवं पंजाब अध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा को इस मामले में गवाही न देने को लेकर कई नामी गैंगस्टरों के अलावा गर्म ख्याली लोगों द्वारा जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब आतंकी रिंदा द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कौशल कुमार शर्मा का नाम आतंकियों की हिट लिस्ट में आ गया हैं।
बता दें कि पुलिस ने इससे पहले कौशल कुमार की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के 4 कर्मी व बुलेट प्रूफ जेकैट भी दी गई है। वहीं कौशल शर्मा का कहना है कि पंजाब पुलिस ने उसे घर में ही रहने की ताकीद की हुई है, जिससे उसका कारोबार भी खत्म होने की कंगार पर है।
कौशल शर्मा ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को बताया कि उसको 2 दिसम्बर को सुबह 11.10 मिंट पर उसके मोबाइल नंबर पर एक विदेशी नंबर से वट्स-अप काल आई, जिसने अपने आपको आंतकी रिंदा (हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा) कहते हुए धमकी दी कि उसका गांव तरनतारन में है, जो तेरे घर से 26 किलोमीटर दूर है, परंतु तेरी (कौशल) मौत तेरे से केवल 10 किलोमीटर दूर है। चाहे वो विदेश में बैठा है, परंतु वो तेरी (कौशल की) हर गतिविधि पर नज़र रख रहा है।
उसने कहा कि कल भी मेरे बंदे (आदमी) तेरी गेम बजाने (मारने) आए थे, परंतु तेरे साथ आदमी होने के कारण तूं (कौशल) बच गया। उसने आगे बोला कि अब तुझे व तेरे 3-4 साथियों को बम से उड़ा दिया जाएगा। गौरतलब है कि आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा बब्बर खालसा इंटरनैशनल संगठन का प्रमुख है और वो विदेश से ही अपने सारे संगठन को आपरेट करता है।