Jalandhar नहीं आएगी Shatabdi और शान-ए-पंजाब सहित कई Trains , List जारी

Edited By Vatika,Updated: 03 Jan, 2025 10:55 AM

shatabdi and shan e punjab will not come to jalandhar

37 ट्रेनों का देरी से होगा संचालन, कई ट्रेनों का दूसरे रूटों से होगा परिचालन

जालंधर: रेलवे द्वारा लुधियाना के नजदीक लाडोवाल में मुरम्मत कार्य करवाया जा रहा है, जिसके चलते विभिन्न ट्रेनें 9 जनवरी तक प्रभावित रहने वाली है। इसी क्रम में पठानकोट दिल्ली 22430-22429, शान-ए-पंजाब 12497-12498, अमृतसर जयनगर 04652-04651, अमृतसर-दल्ली14679-14680, जालंधर दिल्ली 14682-14681, अमृतसर-हरिद्वार 12053-12054, 12411-12412 चंडीगढ़-अमृतसर सहित गौरखपुर, बरमेर, चंडीगढ़, लोहिया से नई दिल्ली, आगरा से होशियारपुर सहित 54 ट्रेनें रद्द रहने वाली है।

वहीं, 12029-12030 स्वर्ण शताब्दी, 12031-12032 अमृतसर शताब्दी 8 जनवरी तक जालंधर नहीं आएगी, उक्त ट्रेनें लुधियाना से वापस लौट जाएगी, जिसके चलते यात्रियों को दूसरे विकल्प से आगे का सफर करना पड़ेगा। इसी तरह से 22551-22552 दरभंगा-जालंधर, 15532-15531 का संचालन 5 जनवरी को प्रभावित रहेगा। इसी तरह से विभाग द्वारा विभिन्न ट्रेनों को डायवर्ट रूटों से चलाया जा रहा है, इसी क्रम मे, 19612, 14719-14720, 13307, 13308 को अलग-अलग रूटों से आगे भेजा जाएगा। वहीं, 37 से अधिक ट्रेनों का देरी से संचालन होगा। यात्रियों को होने वाली परेशानी के संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि रेलवे द्वारा ट्रेनों के संचालन व परिचालन को लेकर परिवर्तन किया जा सकता है, इसलिए सफर पर जाने वाले यात्रियों को अपनी ट्रेनों के संबंध में जानकारी लेकर ही घरों से निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं उसका आने वाले समय में यात्रियों को लाभ होगा, रेलवे द्वारा जनता की सेवा के मद्देनजर कामकाज करवाया जा रहा है।

12 घंटे देरी से पहुंची सचखंड एक्सप्रैस: वैष्णो देवी रूट की मालवा सहित विभिन्न ट्रेनों ने करवाया लंबा इंतजार
आज 
आने वाली ट्रेनों की बात की जाए तो नंदेड साहिब से चलकर अमृतसर जाने वाली 12715 सचखंड एक्सप्रैस के यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि 1 जनवरी को सवा 8 बजे आने वाली उक्त ट्रेन करीब 12 घंटे की देरी के साथ 2 जनवरी को पौने 9 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह से अमृतसर जाने वाली 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस साढ़े 3 घंटे की देरी के साथ सुबह 8 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। 11057 अमृतसर एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे से 3 घंटे लेट रहते हुए शाम 5 बजे के बाद कैंट स्टेशन पर आई। वहीं, वैष्णो देवी जाने वाली मालवा 12919 जालंधर के तय समय साढ़े 10 से 3 घंटे लेट रहते हुए डेढ़ बजे के करीब कैंट स्टेशन पर आई। जम्मूतवी जाने वाली 11077 जेहलम एक्सप्रैस जालंधर के अपने तय समय से पौने 3 घंटे लेट रही। दिल्ली से आने वाली 14035 ढाई घंटे की देरी के साथ साढ़े 8 बजे कैंट पहुंची। गांधीनगर से चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रैस 19223 जालंधर के अपने निधार्रित समय से मात्र 40 मिनट की देरी से पहुंची जबकि संबलपुर से आने वाली 18309 पौने घंटे की देरी के साथ कैंट स्टेशन पर आई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!