Edited By Vatika,Updated: 16 Dec, 2024 09:35 AM
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा पिछले दिनों फोन
अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा पिछले दिनों फोन पर किसी से बात करते समय बीबी जगीर कौर को अपशब्द बोले गए थे, जिस संबंधी कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को जल्द ही बदले जाने का समाचार मिला है।
जानकारी के अनुसार शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को बदले जाने की तैयारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि गत दिनों अध्यक्ष धामी ने फोन पर किसी से बातचीत करते समय हाइपर होते हुए बीबी जगीर कौर के खिलाफ अपशब्द बोले थे, जिसे लेकर पंजाब महिला कमिशन द्वारा भी प्रधान धामी को नोटिस जारी किया गया था।
सूत्रों का कहना है कि काफी समय विचार करने के बाद शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को जल्द ही बदलकर रघुजीत सिंह विर्क को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है।