Edited By Urmila,Updated: 14 Jul, 2025 01:17 PM

दिन-ब-दिन आपसी रिश्तों में दरारें बढ़ती जा रही हैं। पैसों के लालच में एक बहू ने अपनी सास को जहरीली वस्तु खिलाकर मौत के घाट उतार दिया।
नाभा (खुराना) : दिन-ब-दिन आपसी रिश्तों में दरारें बढ़ती जा रही हैं। पैसों के लालच में एक बहू ने अपनी सास को जहरीली वस्तु खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज मामला नाभा ब्लॉक के गांव दंदराला धीड़सा से सामने आया है। कलयुगी बहू सरबजीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका सास का नाम राजिंदर कौर उम्र 65 वर्ष था। मृतका के पति और भाई ने न्याय की मांग की है।
सास-बहू का रिश्ता पारंपरिक रूप से एक गहरा और मजबूत रिश्ता माना जाता है, लेकिन आज के भौतिकवादी युग में यह रिश्ते भी स्वार्थ और लालच की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घरेलू कलह के चलते बहू ने अपनी सास को कोई जहरीली वस्तु दे दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बहू के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस मौके पर मृतका के भाई बलबीर सिंह, पति और गांव के सरपंच ने बताया कि राजिंदर कौर की बहू ने उसे जानबूझ कर कोई जहरीली चीज दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उनके घर में पहले से ही घरेलू विवाद चलता रहता था, और विवाद की मुख्य वजह जमीन को अपने नाम करवाने का दबाव था। बहू जमीन अपने नाम करवाना चाहती थी, जबकि सास-ससुर की ओर से पहले ही जमीन उसके नाम कर दी गई थी। इसके बावजूद वह पैसों के लिए लगातार झगड़ा करती रहती थी।
गांव वासियों ने भी बताया कि घर में लगातार इसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। पैसों के लालच में बहू ने इस हद तक जाकर अपनी सास की जान ले ली। इस मामले में दंदराला धीड़सा पुलिस चौकी के इंचार्ज पंजाब सिंह ने कहा कि सास और बहू के बीच घरेलू विवाद था, और इसी के चलते बहू ने उसे जहरीली चीज दे दी, जिससे सास की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी सरबजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here