विदेश रहते भाईयों को राखी भेजने वाली बहनों के लिए अहम खबर, मिल रही ये खास सुविधा

Edited By Kalash,Updated: 09 Jul, 2025 11:38 AM

sending rakhi to bother via post

बहनों की ओर से भाईयों को भेजी गई राखी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

फिरोजपुर (कुमार, खुल्लर, परमजीत): डाक विभाग की ओर से रक्षा बंधन के लिए आकर्षक वाटरप्रूफ लिफाफे तैयार किए गए है। ऐसे में भाई-बहन के प्रतीक रक्षा बंधन त्यौहार पर खास व्यवस्था की गई है। साधारण मूल्य और हैप्पी रक्षाबंधन लिखा आकर्षक डिजाइन का लिफाफा बहनों को काफी पसंद आएगा। फिरोजपुर मंडल के सभी डाक घरों में पर्याप्त संख्या में लिफाफे उपलब्ध कराए गए है। लिफाफों से साइज सामान लिफाफे से बड़ा व रंगीन होने के बावजूद इसका मूल्य 15 रुपए रखा गया है। ऐसे में बहनों की ओर से भाईयों को भेजी गई राखी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

विदेश में राखी भेजने की सुविधा के बारे में फिरोजपुर मंडल के अधीक्षक डाकघर रवि कुमार ने बताया कि अब बहने डाक विभाग के माध्यम से विदेश में रह रहे भाईयों को बेहद उचित दाम पर राखी भेज सकेंगी। डाकघर की दरें निजी कोरियर सेवा की तुलना में काफी कम है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने बहनों की सुविधा के लिए राखी बुक करने के लिए अलग काउंटर भी खोले है और डाक विभाग की आफिशियल वेबसाईट के माध्यम से देश-विदेश में राखी भेजने हेतु सभी प्रकार की सेवा के संदर्भ में उक्त दरों का पता घर बैठे कर सकते है।

उन्होंने बताया कि इस बार डाक विभाग के पास राखी के लिए विशेष वाटर प्रूफ लिफाफों के अलावा राखी को विदेश भेजने के लिए पैकिंग बॉक्स और उनकी पैकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जोकि स्टाफ के जरिए ग्राहकों को मुफ्त में प्रदान की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!