Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Mar, 2025 05:42 PM

पंजाब के बठिंडा में दिन-दिहाड़े किडनैपिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सैलून का काम करने वाले एक युवक को मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद आल्टो कार सवार कुछ अज्ञात युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया।
बठिंडा (विजय वर्मा) : पंजाब के बठिंडा में दिन-दिहाड़े किडनैपिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सैलून का काम करने वाले एक युवक को मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे के बाद आल्टो कार सवार कुछ अज्ञात युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया। दिन-दिहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में दशहत का माहौल है, जबकि पास में खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कार सवार कुछ युवक सैलून का काम करने वाले हरप्रीत सिंह उर्फ गगनदीप सिंह को जबरदस्ती कार में बिठा रहे है, जबकि वह उसे बचाने की गुहार लगा रहा है और अपहरणकर्ता युवक कार भगाकर ले जाते है। इसके बाद पीड़ित युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी थाना तलवंडी साबो पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान लेकर युवक की तलाश शुरू कर दी है, जबकि इलाके में नाकाबंदी करवाकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का माना है कि अपहरण किस मकसद से किया गया है, इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि युवक को अगवा करने वाले आरोपित उसे पहले से जानते है। फिलहाल पुलिस टीमें इलाके की सीमाओं को सील कर उनकी तलाश की जा रही है, ताकि पीड़ित युवक को सही सलामत आरोपितों की चुंगल से छुड़वाया जा सके।
जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे लगभग 4 अज्ञात युवक क्राउन सैलून वाल्मीकि चौंक तलवंडी साबो जिला बठिंडा के पास पहुंचे, जहां उन्होंने उक्त सैलून के मालिक हरप्रीत सिंह उर्फ गगनदीप सिंह निवासी गांव मलकाना जिला बठिंडा को एक आल्टो कार नंबर पीबी-03आर-1416 में अगवा कर लिया और मौड़ मंडी जिला बठिंडा की तरफ भाग गए। थाना तलवंडी के एसएचओ पर्वत सिंह का कहना है कि पुलिस के एक युवक को अगवा करके ले जाने की सूचना आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।